UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा रद्द, नया नोटिस जारी

यूपी पुलिस एग्जाम को लेकर एक बहुत बड़ी और बुरी खबर सामने आई है। बता दे कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया है। दरअसल यूपी पुलिस की जो परीक्षा 17 और 18 फरवरी को ली गई थी उसके पेपर लीक हो गए थे जिसके चलते यूपी के सीएम ने परीक्षा को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में इस मामले की जांच भी करवाई जाएगी और जिन लोगों ने पेपर लीक किए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा रद्द होने से उम्मीदवारों में निराशा की लहर दौड़ गई है लेकिन इस परीक्षा को कैंसिल करना अत्यंत जरूरी था। यदि आप भी उत्तर प्रदेश में आयोजित यूपी पुलिस एग्जाम में सम्मिलित हुए थे तो अब आपको परीक्षा देने के लिए 6 महीने और इंतजार करना होगा। यदि आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से चाहिए तो इसके लिए हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ें।

UP Police Exam Cancelled

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस एग्जाम कैंसिल कर दिया है। इतना बड़ा कदम मुख्यमंत्री योगी ने पेपर लीक होने की खबर मिलने के बाद उठाया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट के द्वारा दी है।

उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है कि यूपी पुलिस एग्जाम अभी निरस्त किया जा रहा है और आने वाले 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। दरअसल मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि जो लोग परीक्षा में सफल होने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं उनके साथ नाइंसाफी हो। इसलिए परीक्षा के पेपर लीक होने की वजह से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

यूपी पुलिस परीक्षा के तहत हजारों पदों पर होनी थी भर्ती

उत्तर प्रदेश राज्य में पुलिस परीक्षा के अंतर्गत 60000 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस प्रकार से यह परीक्षा 17 फरवरी 2024 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित करवाई गई थी। यह एग्जाम काफी बड़े लेवल का एग्जाम था जिसमें यूपी के उम्मीदवारों के अलावा दूसरे राज्यों के भी लोग शामिल हुए थे।

इस प्रकार से इस परीक्षा में 50 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। सभी परीक्षार्थी राहत का सांस ले रहे थे क्योंकि परीक्षा सफलतापूर्वक हो गई थी। लेकिन जब भर्ती की परीक्षा के पेपर को लीक होने की खबर उड़ने लगी तो इसकी जांच की गई। जांच करने पर यह बात कंफर्म हो गई कि यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम का पेपर लीक किया गया है। उसके बाद फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी।

यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक होगी जांच

यूपी पुलिस एग्जाम कैंसिल हो गया है लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने एसटीएफ से पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा है। ‌इसलिए अब इस के बारे में एसटीएफ अच्छी तरह से छानबीन करेगी और जो भी अराजक तत्व होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो बिना मेहनत किए परीक्षा को पास करना चाहते हैं। इसके लिए वे गलत रास्तों का सहारा लेते हैं और परीक्षा के पेपर पैसे देकर पहले से ही हासिल कर लेते हैं। इह वजह से उन लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है जो परीक्षा में सफल होने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। इसीलिए जब यूपी पुलिस परीक्षा के पेपर लीक होने की बात सामने आई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत परीक्षा रद्द कर दी। यह परीक्षा अब आगामी 6 महीनों के अंदर करवाई जाएगी।

यूपी पुलिस परीक्षा रद्द नोटिस जारी

जैसा कि हमने बताया कि यूपी पुलिस परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित करवाई गई थी। लेकिन इस भर्ती से जुड़ी हुई कुछ ऐसी बातें सामने आई जिससे कि यह साफतौर पर सामने आ गया की परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे।

इस तरह से पूरी जांच करने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला कर लिया। इसके तहत यूपीपीआरपीबी को भी यह आदेश दिया है कि विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही को नजर अंदाज नहीं किया जाए। भर्ती बोर्ड से जुड़े हुए जिन लोगों ने पेपर लीक किए हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। बता दें कि इस पूरे मामले की जांच को अब एसटीएफ से कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment

Join Telegram