EPFO Vacancy 2024: श्रम और रोजगार मंत्रालय में निकली नई भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी

ईपीएफओ भर्ती के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां आपको बता दें कि व्यक्तिगत सहायक भर्ती के लिए यह अधिसूचना प्रकाशित की गई है।

बता दें कि इस भर्ती हेतु आवेदन फार्म 27 मार्च 2024 तक भरे जाने वाले हैं और इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आवेदन देने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है। ‌

यदि आपको श्रम एवं रोजगार भर्ती के तहत आवेदन देना है तो इसके लिए हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज हम आपको बताएंगे कि इसके अंतर्गत आप किस प्रकार से व्यक्तिगत सहायक के पद के लिए आवेदन दे सकते हैं।

EPFO Vacancy 2024

श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में व्यक्तिगत सहायक की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए 323 पदों की नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और इसके लिए अंतिम डेट 27 मार्च 2024 है।

अब इसलिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड से अपने आवेदन पत्र जमा करने होंगे। यहां आपको यह भी बता दें कि यह भर्ती पूरे भारत के लिए आई है इसलिए आप चाहें भारत के किसी भी क्षेत्र या राज्य में रहते हैं आप अपना आवेदन दे सकते हैं।

ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

ईपीएफओ की भर्ती के लिए आवेदन जमा करते समय सभी अभ्यर्थियों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इसके अंतर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।

इसके अलावा अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोई भी फीस नहीं देनी पड़ेगी। यहां आपको यह भी बता दें कि इस आवेदन फीस का भुगतान सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड़ से ही करना होगा।

ईपीएफओ भर्ती के लिए आयु सीमा

श्रम और रोजगार मंत्रालय में निजी सहायक की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल तक निर्धारित की गई है। वहीं जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से संबंध रखते हैं उन्हें ऊपरी आयु सीमा में कुछ सालों की छूट दिए जाने का प्रावधान है। यहां यह भी बता दें कि अभ्यर्थियों की आयु की कैलकुलेशन 1 अगस्त 2024 के हिसाब से की जाएगी।

ईपीएफओ भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

निजी सहायक के पद पर काम करने के लिए अनिवार्य है कि आवेदक ने ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से की हो और इसके अलावा साथ में स्टेनो और टाइपिंग भी आना बेहद जरूरी है। यदि कोई अभ्यार्थी केवल स्नातक है तो तब वे इस पद के लिए काम करने हेतु आवेदन नहीं दे सकते।

ईपीएफओ भर्ती की चयन प्रक्रिया

श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत निजी सहायक के पद पर काम करने के लिए जो व्यक्ति आवेदन देंगे उन सबको चयन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इसके अंतर्गत सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा और उसके बाद कौशल प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी।

कौशल प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदक की टाइपिंग की स्पीड इत्यादि देखी जाएगी। उसके बाद फिर सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और अंत में मेडिकल जांच की जाएगी। इन सब चरणों के आधार पर ईपीएफओ भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की जाएगी।

ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार श्रम और रोजगार मंत्रालय भर्ती के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन हेतु आवेदन देना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें :-

  • श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत निजी सहायक के पद पर आवेदन देने के लिए सबसे पहले आपको संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। ‌
  • अब यहां पर आपको एक बार विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ लेना है।
  • उसके पश्चात फिर आपको नीचे की तरफ अप्लाई ऑनलाइन का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके अंतर्गत अब आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। बता दें की पूछी गई सभी बातें आपको ठीक तरह से लिख देनी है।
  • इतना करने के बाद आपको अपनी श्रेणी के हिसाब से एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर देना है।
  • आवेदन शुल्क का जब आप भुगतान कर देंगे तो उसके बाद आपको सबमिट वाला विकल्प दबाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर देना है।
  • अब आप भविष्य में इसका उपयोग करने हेतु एक प्रिंटआउट निकालकर संभाल कर रख लें।

ईपीएफओ भर्ती नोटिफिकेशन: Click Here

श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत निजी सहायक के पद पर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। बता दें कि इसके लिए 7 मार्च 2024 से योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन देने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 रखी गई है इसलिए आपको अंतिम तिथि तक ही अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। अगर आप 27 मार्च के बाद अपना आवेदन जमा करेंगे तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

1 thought on “EPFO Vacancy 2024: श्रम और रोजगार मंत्रालय में निकली नई भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी”

Leave a Comment

Join Telegram