केंद्रीय विद्यालय एडमिशन को लेकर आज हमारे पास एक काफी बड़ी अहम जानकारी है। हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा किसी अच्छे स्कूल में दाखिला लेकर अपनी शिक्षा हासिल करें। यही वजह है कि हर साल जब पहली कक्षा के दाखिले शुरू होते हैं तो बच्चों के अभिभावक इसी कोशिश में रहते हैं कि उनके बच्चे का एडमिशन केवीएस में हो जाए।
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन में एडमिशन पाना आसान नहीं है क्योंकि लाखों की तादाद में आवेदन पत्र जमा किए जाते हैं जिनमें सबको दाखिला नहीं मिल पाता। बता दें कि पहली कक्षा में दाखिला लॉटरी के माध्यम से होता है। यदि बच्चे का नाम आ जाता है तो तभी उसका एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में हो पता है।
अगर आप भी केवीएस में अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है। परंतु अगर आप केंद्रीय विद्यालय एडमिशन से जुड़ी हुई सारी बातें विस्तार से और पूर्ण रूप से पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
Contents
KVS Admission 2024
केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी केवीएस के द्वारा हर साल पहली कक्षा के लिए दाखिले किए जाते हैं। इसके अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है जिसके चलते माता-पिता अपने बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन अभी तक संगठन के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आरंभ नहीं किया गया है। इस वजह से बच्चों के माता-पिता थोड़े से परेशान हैं क्योंकि एक अच्छे स्कूल में दाखिला पाना बहुत चैलेंजिंग हो गया है।
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म
केवीएस ऐडमिशन के लिए यदि आपको लंबे समय से इंतजार है तो अभी आपको थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी। इसके पीछे कारण है कि अभी तक केंद्रीय विश्वविद्यालय संगठन के द्वारा केवीएस एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है।
ऐसे में बच्चों के माता-पिता को चाहिए कि वे आधिकारिक वेबसाइट को रेगुलरली चेक करते रहें क्योंकि अब कभी भी इससे जुड़ा हुआ अपडेट आ सकता है। केंद्रीय विद्यालय के एडमिशन की प्रक्रिया मार्च महीने के दूसरे या फिर तीसरे हफ्ते में शुरू होने की पूरी संभावना है।
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आयु सीमा
जो पेरेंट्स अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय एडमिशन कक्षा 1 में करवाने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि बच्चे की आयु केवीएस के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा के अंतर्गत आती हो। तो इसलिए आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 6 साल रखी है। तो अगर किसी बच्चों की उम्र 6 वर्ष से कम होगी तो ऐसे में उसे दाखिला नहीं दिया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
अगर आप केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए बता दें कि अभी संगठन के द्वारा केवीएस एडमिशन तिथि घोषित नहीं की गई है। परंतु जब डेट जारी हो जाएगी तो उसके बाद नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं :-
- माता-पिता को सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।
- अब आपको विभागीय वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर ही पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक मिल जाएगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको दिए गए सभी दिशा निर्देश ठीक तरह से पढ़ लेने हैं और उन्हें समझ लेना है और उसके बाद आपको फॉर्म को भरने की प्रक्रिया शुरू कर देनी है।
- इसके अंतर्गत आपसे जो भी जानकारी आपके बारे में और आपके बच्चे के बारे में मांगी जाए वह आपको बिल्कुल सही दर्ज करनी है।
- जब आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे तो उसके पश्चात आपका जो मोबाइल नंबर है उसके ऊपर ओटीपी आएगा आपको इसे वेरीफाई करने के लिए दर्ज कर देना है।
- इस प्रकार से अब रजिस्ट्रेशन वेरीफाई होने के बाद अपना सारा फार्म ठीक तरह से पूरा भर देना है।
- सारा विवरण दर्ज करने के बाद फिर आपको वे सब दस्तावेज भी अपलोड कर देने हैं जो आपको अपलोड करने के लिए कहें गए हैं।
- इस प्रकार से आपके बच्चे का कक्षा 1 में दाखिले का फार्म पूरा हो गया है। आपको इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है क्योंकि इसकी आपको जरूरत होगी।
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध नहीं है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने डेट के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं की है। लेकिन इस बात की भी पूरी-पूरी उम्मीद है कि केवीएस जल्द ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। ऐसे में जो माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में हो तो उनको आधिकारिक वेबसाइट को बार-बार चेक करते रहना होगा। ताकि जब भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो तो आप तुरंत अपने बच्चे के दाखिले के लिए तुरंत रजिस्ट्रेशन कर दें।