PM Vishwakarma Silai Machine Yojana 2024: सभी महिलाओं को मिल रही सिलाई मशीन, यहाँ से फॉर्म भरें

By
On:
Follow Us

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना: देश के प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के माध्यम से दर्जी वर्ग के लोगों को फ्री सिलाई देने की घोषणा की है। बता दें कि इस योजना के माध्यम से जो लोग दर्जी का काम करते हैं उन्हें सिलाई मशीन मुफ्त में दी जाती है और इसके लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। ‌

लेकिन इस योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों को ही मिलता है इसलिए सभी योग्य उम्मीदवार निशुल्क मशीन हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस प्रकार से आर्थिक रूप से जो लोग कमजोर हैं उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

यदि आपको पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए अप्लाई करना है तो इसकी प्रक्रिया जानने के लिए हमारा लेख आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। इसमें हम आपको बताएंगे कि इस योजना का लाभ पाने हेतु सरकार ने क्या पात्रता रखी है और आवेदन की प्रक्रिया क्या है।

PM Vishwakarma Silai Machine Yojana 2024

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना को देश के प्रधानमंत्री के द्वारा आरंभ किया गया है। इसके द्वारा जो लोग दर्जी का काम करते हैं उन्हें 5 दिन से लेकर 15 दिनों तक का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अंतर्गत उन्हें सिलाई के काम को पूरी तरह से सिखाया जाता है जिससे कि वे अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर लें। जब ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो उसके बाद अधिकारी आपकी ट्रेनिंग की जांच करते हैं और उसके पश्चात आपको एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।

जो इच्छुक नागरिक पीएम विश्वकर्मा सिलाई योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग लेते हैं तो उन्हें हर दिन 500 रूपए दिए जाते हैं। इस ट्रेनिंग का पूरा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाता है। इस प्रकार से जब ट्रेनिंग पीरियड पूरा हो जाता है तो सर्टिफिकेट के साथ 15000 रूपए भी सरकार देती है जिससे कि आप अपना काम करने के लिए सिलाई मशीन खरीद सकें।

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना हेतु पात्रता

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए देश के सभी पुरुष और महिलाएं पात्रता रखते हैं। इसके अंतर्गत 18 साल से लेकर 40 साल तक के नागरिक आवेदन दे सकते हैं। इस योजना का लाभ एक परिवार में सिर्फ एक सदस्य को ही दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को वरीयता दी जाती है और किसी भी जनजाति या फिर जाति की महिला आवेदन देकर योजना का लाभ ले सकती है।

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना से संबंधित लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना एक ऐसी कल्याणकारी और महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अनेकों लाभ हैं। इस योजना का सबसे पहला लाभ यह है कि इसके जरिए से देश की महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही मुफ्त में सिलाई मशीन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के बाद आपको 15 दिन तक ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।

जिसके लिए आपको हर दिन 500 रूपए दिए जाते हैं। पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के तहत जब ट्रेनिंग पीरियड पूरा हो जाता है तो उसके बाद 15 हजार रुपए दिए जाते हैं जिससे कि आप अपना काम करने के लिए सिलाई मशीन खरीद सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के द्वारा देश के जो भी गरीब नागरिक फायदा लेना चाहते हैं तो उनके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होने अनिवार्य हैं। इसके लिए आपके पास आपका आधार पत्र, आपका आय प्रमाण पत्र, आपका एक पहचान पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और साथ में एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए। आपके पास यदि ये सारे दस्तावेज होंगे तो इस स्थिति में आप इस योजना के लिए अप्लाई कर पाएंगें।

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आपको पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है तो इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है :-

  • सबसे प्रथम आप आवेदन देने के लिए पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
  • अब योजना के पोर्टल पर आपको अप्लाई करने का एक विकल्प दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आप अपना आधार और मोबाइल का नंबर डालकर ओटीपी को वेरीफाई कर लीजिए।
  • यहां पर आपको कैटेगरी में दर्जी का चयन करना है और उसके बाद आप अपना पूरा आवेदन फॉर्म भर लीजिए।
  • अब आप इसके पश्चात आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आपका आधार कार्ड, आपका राशन कार्ड और बैंक अकाउंट को भी अपलोड कर दीजिए।
  • तो इस तरह से आप अपने घर से ही पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना हेतु अप्लाई करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना निसंदेह एक ऐसी योजना है जो आर्थिक रूप से निर्बल लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। योजना का फायदा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करके मुफ्त में ट्रेनिंग के अलावा 15 हजार रुपए राशि सिलाई मशीन खरीदने के लिए प्राप्त की जा सकती है। अतः जिन लोगों को पैसों की तंगी रहती है उनके लिए यह योजना बहुत कारगर है जिसका फायदा उठाकर उन्हें अपना जीवन स्तर बेहतर बनाना चाहिए।

For Feedback - feedback@example.com

20 thoughts on “PM Vishwakarma Silai Machine Yojana 2024: सभी महिलाओं को मिल रही सिलाई मशीन, यहाँ से फॉर्म भरें”

Leave a Comment

Join Telegram