ई श्रम कार्ड की ₹1000 की नई क़िस्त जारी, आपके खाते में आए या नहीं यहाँ से चेक करें

असंगठित क्षेत्र में कामगार मजदूरों को सामाजिक एवं बीमा सुरक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की है ताकि किसी भी विषम परिस्थिति के समय में मजदूरों को सरकार द्वारा सीधे तौर पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।

इस योजना के अंतर्गत देश के 2 करोड़ से अधिक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर कामगार को जोड़ा जा चुका है एवं सरकार के द्वारा यह प्रयास की जा रही है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड का लाभ किया जा सके। ई-श्रम योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार श्रमिकों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ बीमा सुरक्षा उपलब्ध करवाती है।

इसके अलावा श्रमिक भाइयों को 500-1000 की किस्त समय-समय पर प्रदान की जाती है एवं 60 वर्ष की उम्र के बाद मजदूरों के लिए पेंशन बीमा एवं अन्य कई सारे आर्थिक सहायता मजदूर एवं उनके आश्रित परिवार के अन्य सदस्यों को उपलब्ध करवाई जाती हैं। ऐसे में अगर आप ई श्रम विभाग के अंतर्गत रजिस्टर्ड है तो ई-श्रम कार्ड पेमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ताकि आपको भी सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता का पता लग सके।

E Shram Card Payment

श्रम विभाग की ओर से कुछ समय पहले ही मजदूरों के बैंक खाते में ₹1000 की अगली किस्त ट्रांसफर की गई थी ऐसे में बहुत सारे ऐसे मजदूर भाई है जिनके बैंक खाते में यह पैसा अभी तक नहीं पहुंच पाया है या फिर वह अपने पेमेंट का स्टेटस चेक नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में अब उन्हें बिल्कुल भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है अब ऑनलाइन माध्यम से मजदूर भाई ई-श्रम पोर्टल से ई-श्रम कार्ड पेमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

सरकार मजदूरों की सहूलियत को ध्यान में रखकर ऑनलाइन माध्यम से सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी है ताकि मजदूरों को इधर-उधर का चक्कर न लगाना पड़े और भी घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके योजना का स्टेटस पेमेंट का स्टेटस आवेदन की स्थिति इत्यादि जानकारी चेक कर पाए तो चलिए जानते हैं आप किस प्रकार से ई-श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड के फायदे

केंद्र सरकार के द्वारा ई-श्रम कार्ड के अंतर्गत रजिस्टर्ड मजदूरों को समय-समय पर₹500 से लेकर के ₹1000 तक की किस्त प्रति महीने उपलब्ध करवाई जाती है इसके अलावा मजदूरों के साथ वर्ष की उम्र के बाद ₹3000 के प्रति महीने की पेंशन की प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा किसी भी अनहोनी होने की स्थिति में पीड़ित मजदूर के परिवारों को ₹200000 की आर्थिक सहायता एवं आंशिक विकलांगता की स्थिति में मजदूरों को ₹100000 तक का आर्थिक सहायता का प्रभाव केंद्र सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड धारक मजदूरों के लिए की गई है।

इन लोगों को मिलेगा ई श्रम कार्ड का पैसा

केंद्र सरकार के द्वारा ई-श्रम कार्ड में रजिस्टर श्रमिकों को यह शक्त हिदायत दी गई थी कि वे अपने बैंक खाते का डीबीटी इनेबल करवा ले एवं अपना केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट करवा ले तभी सरकार द्वारा दी जाने वाले अगली किस्त का लाभ डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर हो पाएगी। ऐसे में जिन श्रमिक भाइयों ने अपना ईकेवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट एवं आधार के साथ लिंक करवा चुके हैं उनके बैंक खाते में अगली किस्त जारी कर दी गई है।

मगर बहुत सारे ऐसे श्रमिक है जिन्होंने अंतिम तिथि से पहले अपना ही ईकेवाईसी एवं आधार कार्ड लिंक नहीं करवा पाए थे उनका पैसा जारी नहीं हुआ होगा। ऐसे में वैसे श्रमिक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पेमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं एवं सरकार द्वारा तय नियम के आधार पर सुधार करके अगली किस्त का लाभ जल्द से जल्द प्राप्त कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड का पैसा कब आएगा?

केंद्र सरकार के द्वारा जरूरतमंद श्रमिकों को श्रम मंत्रालय के अंतर्गत ₹1000 की अगली किस्त जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है इससे पूर्व में भी केंद्र सरकार समय-समय पर ₹500 से लेकर की ₹1000 तक किस्त श्रमिक भाइयों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की है।

ऐसे में इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिक भाइयों को अपने बैंक खाते का डीबीटी इनेबल करवाना होगा उसके बाद भी उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली यह आर्थिक सहायता सीधे तौर पर मिल पाएगी ।

ई श्रम कार्ड पेमेंट चेक कैसे करें?

अगर आप ई श्रम पोर्टल के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं तो आप सरकार द्वारा दी जाने वाली अगली किस्त का पेमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करके पेमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के वेबसाइट के होम पेज पर E Shram Card Payment List Check” का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको अपना ई श्रम कार्ड नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके जांच वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया होगा उस ओटीपी को दर्ज करके चेक डाटा वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस दिख जाएगा कि आपके बैंक खाते में ₹1000 रूपए ट्रांसफर हुईं हैं या नहीं।
  • इस तरह से आनलाईन माध्यम से ई श्रम कार्ड पेमेंट चेक कर सकते हैं।

ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से आप अपने पेमेंट का स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर पाएंगे इसके लिए आपके पास ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी है उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे बैठे सरकार द्वारा दी जाने वाली अगली किस्त का पेमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। हाल ही में सरकार की ओर से ₹1000 की अगली कि जारी की गई थी जिसे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से अपने बैंक में संपर्क करके पेमेंट चेक कर पाएंगे।

Leave a Comment

Join Telegram