PM Awas Yojana Payment List: पीएम आवास योजना की सभी क़िस्त जारी, यहाँ से पेमेंट लिस्ट चेक करें

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में आप तो जानते ही होंगे, जिसे मोदी जी के द्वारा 75वे स्वतंत्रता संग्राम लगभग 2 माह पूर्व 25 जून 2015 के दिन लागू किया गया था। इसके बाद अभी तक करोड़ों गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है और अभी तक इस योजना के अंतर्गत गरीबों से आवेदन मांगे जा रहे है।

और पिछले वर्ष आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए सरकार ने लाभार्थी सूची जारी कर दी है। जिसे जांचने की आवश्यकता समस्त आवेदको के लिए अति महत्वपूर्ण है। यदि आपने भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन दिया था तो आपको भी लाभार्थी सूची चेक करके यह जानना चाहिए कि आपको इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है या नही। तो आज के इस लेख में हमने इसी लाभार्थी सूची में नाम चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी प्रस्तुत की गई है।

PM Awas Yojana Payment List

लगभग 9 साल पहले शुरू की गई इस पीएम आवास योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य देश में 2.95 करोड़ घर बनाने का था, लेकिन अभी तक देश में 1.90 करोड़ मकान ही बन पाए है। इसीलिए सरकार द्वारा अभी तक इस योजना का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में वंचित अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। आपको बता दे कि यदि आपने योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं दिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दे सकते है।

जिन भी उम्मीदवारों ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है तो सरकार द्वारा उनमें से पात्र अभ्यर्थियों का सत्यापन किया गया है। फिर इसके बाद उन अभ्यर्थियों को चयनित करके लाभार्थी सूची तैयार करके उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। अतः उसी लाभार्थी सूची को चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में जानने को मिलेगी।

पीएम आवास योजना के लाभ

  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है। बता दे ग्रामीण इलाको के लिए 1.20 लाख रूपये तथा शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारों को 2.50 लाख रुपए दिए जायेंगे।
  • इस योजना के लाभार्थी को लोन भी दिया जाता है जो कि बेहद ही कम ब्याज दर पर रहता है साथ ही लोन पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
  • प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को एकमुश्त राशि नहीं दी जाती है बल्कि किश्तों में पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि का भुगतान दिया जाता है।
  • जैसा कि हम जानते है कि बढ़ती मंहगाई के चलते 1.20 लाख या 2.50 लाख से पक्का मकान को पूर्णतः तैयार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सहायता राशि के लिए सरकारी की और से 4 से 5 लाख तक का लोन भी दिया जाता है।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची में देश के असहाय गरीब परिवारों को ही लाभान्वित करने के लिए योग्यता निर्धारित की है। अतः योजना की योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है।

  • योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को दिया जायेगा जिनके आय प्रमाण पत्र में 2 लाख रुपए की वार्षिक आय उल्लेखित की गई है।
  • आवेदको के पास पहले से पक्का मकान या प्लॉट नही होना चाहिए। इसके अलावा परिवार के पास फोर व्हीलर वाहन उपलब्ध नही होना चाहिए।
  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • जिन भी आवेदको ने आवेदन देते समय राशन कार्ड लगाया है उन्हे योजना से लाभान्वित करने में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

पीएम आवास योजना की लाभार्थी लिस्ट कैसे चेक करें?

पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके हाल ही में जारी की गई योजना की नई लाभार्थी सूची को देख सकते है।

  • उम्मीदवार को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर इसके बाद PM बेनिफिसरी के विकल्प पर जाना है और ग्रामीण तथा शहरी में की एक का चयन करने है।
  • अब इसके पश्चात आपको नए पृष्ठ पर रजिस्ट्रेशन नंबर, आवेदन नंबर तथा अन्य जानकारी दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी क्लिक करते ही आपको सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद योजना की नई लाभार्थी सूची आपके सामने प्रदर्शित हो जायेगी।
  • अब आप लाभार्थी सूची को जांचकर उसमे अपना नाम ढूंढ सकते हो।

गरीब व असहाय परिवारों के लिए प्रधान मंत्री जी के द्वारा पक्का मकान मुहैया करने के लिए पीएम आवास योजना का संचालन किया जाता है। अतः हाल ही में समस्त आवेदको के लिए नई लाभार्थी सूची जारी कर दी गई है जिसकी जानकारी हमे यहां जानने को मिली। बता दे यहां पर लाभार्थी सूची को जांचने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्रस्तुत की है जिनका पालन करके अभ्यर्थी अपना नाम आसानी से जांच सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram